‘रेस्क्यू अभियान’ | 01 Sep 2021

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जयपुर शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिये रेस्क्यू अभियान चलाने की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • यह रेस्क्यू अभियान 7 सितंबर, 2021 से प्रारंभ किया जाएगा।
  • यह अभियान राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य जयपुर शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करना व भिखारियों का पुनर्वास करना है।
  • इसके तहत शहर के चार निर्धारित सेंटरों पर भिखारियों को ले जाकर उनके रहने, खाने एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।
  • कार्य करने योग्य भिखारियों को कौशल प्रदान करके आजीविका हेतु नौकरी प्रदान की जाएगी।
  • भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बालिका गृह एवं बाल गृह भेजा जाएगा और 60 वर्ष से अधिक आयु के भिक्षुओं को ओल्ड एज होम भेजा जाएगा।