नक्सलियों के लिये पुनर्वास नीति | 23 May 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की थी और आत्मसमर्पण करने पर नई पुनर्वास नीति के लिये उनसे सुझाव मांगे थे।
मुख्य बिंदु:
- डिप्टी सीएम के मुताबिक, माओवादियों से बातचीत के लिये सभी रास्ते खुले हैं। राज्य सरकार ने नियद नेल्लानार योजना के तहत गाँवों में सड़क, स्वास्थ्य सेवाएँ, जल और अन्य सुविधाएँ प्रदान करके समानता तथा विकास का माहौल बनाया है।
- नक्सल विरोधी अभियान और मुठभेड़ नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का एक छोटा-सा हिस्सा थे।
नियद नेल्लानार योजना
- नियद नेल्लानार, जिसका अर्थ है "आपका अच्छा गाँव" या "योर गुड विलेज" स्थानीय दंडामी बोली (दक्षिण बस्तर में बोली जाने वाली) है।
- इस योजना के तहत बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गाँवों में सुविधाएँ और लाभ प्रदान किये जाएंगे।
- बस्तर में 14 नये सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गए हैं। ये शिविर नई योजना के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने में भी सहायता करेंगे। नियद नेल्लानार के तहत ऐसे गाँवों में लगभग 25 बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी