लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

राम मंदिर प्रतिष्ठा: राज्यों ने अवकाश घोषित किया

  • 24 Jan 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में, कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की या सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी।

मुख्य बिंदु:

  • केंद्र सरकार के सभी कार्यालय दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहे, कई राज्यों ने भी 22 जनवरी को 'शुष्क दिवस' घोषित किया।
  • पूरे देश में केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियाँ, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) आधे दिन के लिये बंद रहे।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान और उसके स्कूल भी दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिये बंद रहे।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में भी 22 जनवरी को व्यापारिक अवकाश रहा।

अयोध्या राम मंदिर

  • यह 3 मंज़िला मंदिर, पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है।
  • निर्माण में मकराना संगमरमर और गुलाबी बलुआ पत्थर, ग्रेनाइट पत्थर तथा रंगीन संगमरमर का उपयोग किया गया है।
  • निर्माण में कहीं भी लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है।
  • मुख्य गर्भ गृह में राम लला की मूर्तियाँ हैं, साथ ही रंग मंडप और नृत्य मंडप सहित कई मंडप हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NSE) भारत का सबसे बड़ा वित्तीय बाज़ार है।
  • वर्ष 1992 में निगमित, NSE एक परिष्कृत, इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार के रूप में विकसित हुआ है जो इक्विटी ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से विश्व में चौथे स्थान पर है।
  • NSE भारत में आधुनिक, पूर्णतः स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्रदान करने वाला पहला एक्सचेंज था।
    • NSE भारत में सबसे बड़ा निजी वाइड-एरिया नेटवर्क है।
  • NIFTY 50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) का प्रमुख सूचकांक है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2