सोनीपत में बना 'राम लला' का मंदिर | 19 Apr 2024
चर्चा में क्यों?
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व मुकदमे में एक प्रमुख वादी निर्मोही अखाड़ा ने हरियाणा के सोनीपत ज़िले के खांडा गाँव में एक प्रभावशाली 'राम लला' मंदिर का निर्माण किया है।
मुख्य बिंदु:
- मंदिर के गर्भगृह में 'राम लला' की मूर्ति की स्थापना 'राम नवमी' समारोह का एक मुख्य आकर्षण थी।
- नए मंदिर को समायोजित करने के लिये 416 वर्ष पुराने 'मठ' का नवीनीकरण किया गया। भारत के विभिन्न हिस्सों से आए निर्मोही अखाड़े के संतों ने पूरे सप्ताह चलने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' अनुष्ठान में भाग लिया।
- सफेद 'मकराना' संगमरमर से बनी 'राम लल्ला' की मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर की तरह दिखती है।
- मूर्ति के चारों ओर बारह सुनहरे मेहराब हैं जो रामायण के दृश्यों को दर्शाते हैं।
- मठ में भगवान विष्णु का प्रतीक 'वैष्णव धर्म स्तंभ' स्थापित किया गया है।
निर्मोही अखाड़ा
- यह 18वीं शताब्दी की शुरुआत में स्थापित वैष्णव संप्रदाय के रामानंदी संप्रदाय का एक 'अखाड़ा' है।
- यह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त चौदह अखाड़ों में से एक है और वैष्णव बैरागी संप्रदाय से संबंधित है।