नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

राजस्थान में पर्यटन बोर्ड का गठन

  • 06 Jul 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

राजस्थान सरकार आर्थिक विकास में पर्यटन उद्योग की भूमिका बढ़ाने हेतु पर्यटन बोर्ड की स्थापना के लिये कदम उठा रही है।

मुख्य बिंदु:

  • महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि हुई है, जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 14% का योगदान देता है।
  • 1,200 से अधिक पर्यटन इकाइयाँ उद्योग की स्थिति के लाभों से लाभान्वित हो रही हैं।
    • आगामी पर्यटन मार्ट में अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटरों को शामिल करने की योजना का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों की आमद को बढ़ाना है।

भारत में पर्यटन से संबंधित पहल:

  • स्वदेश दर्शन योजना: इसे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक विरासत का लाभ उठाते हुए पूरे भारत में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करने के लिये शुरू किया गया था।
    • बौद्ध सर्किट, तटीय सर्किट, डेज़र्ट सर्किट और इको सर्किट जैसे सर्किटों में बेहतर बुनियादी ढाँचे तथा पर्यटक अनुभव।
  • प्रसाद योजना: तीर्थ स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण पर केंद्रित है।
  • हृदय (धरोहर शहर विकास और संवर्द्धन योजना): इसका उद्देश्य विरासत शहरों को संरक्षित तथा पुनर्जीवित करना है।
  • पर्यटन पर्व: सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों को शामिल करते हुए घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिये एक राष्ट्रव्यापी अभियान।
  • देखो अपनी देश पहल: यह पहल भारत के विविध परिदृश्यों और सांस्कृतिक विरासत की खोज को बढ़ावा देकर घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करती है।
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत: यह राज्य युग्मों के माध्यम से सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देता है, आदान-प्रदान और सहयोग को प्रोत्साहित करता है तथा एकता व विविधता को बढ़ावा देता है, घरेलू पर्यटन एवं सांस्कृतिक प्रशंसा को बढ़ाता है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2