लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

राजस्थान साहित्य अकादमी ने घोषित किये वर्ष 2022-23 के पुरस्कार

  • 25 Mar 2023
  • 8 min read

चर्चा में क्यों?

24 मार्च, 2023 को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में हुई संचालिका सभा की बैठक में राजस्थान प्रांत के निवासी एवं प्रवासी साहित्यकारों के उत्थान, संवर्धन, प्रोत्साहन और सम्मान के प्रति संकल्पबद्धता व्यक्त करने हेतु वर्ष 2022-23 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई।

प्रमुख बिंदु

  • बैठक में अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2022-23 का मीरा पुरस्कार जयपुर के मूल निवासी एवं तिरुवनंतपुरम (केरल) वासी रति सक्सेना को कविता पुस्तक ‘हँसी एक प्रार्थना’के लिये दिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि अकादमी का पचहत्तर हज़ार रुपए की राशि वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है।
  • राजस्थान सरकार के सौजन्य से प्रदान किये जाने वाला एक लाख रुपए का जनार्दन राय नागर सम्मान वर्ष 2022-23 के लिये अजमेर निवासी डॉ. चंद्र प्रकाश देवल को दिया जाएगा। गत दिनों जयपुर में हुई सम्मान समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
  • वर्ष 2022-23 के वार्षिक पुरस्कारों के तहत कथा एवं उपन्यास विधा में दिया जाने वाला रांगेय राघव पुरस्कार बाँसवाड़ा निवासी भरत चंद्र शर्मा को उपन्यास ‘पीर परबत-सी’के लिये दिया जाएगा।
  • काव्य विधा के लिये दिया जाने वाला सुधींद्र पुरस्कार जयपुर के कवि मायामृग को कविता संग्रह ‘मुझमें मीठा तू हैं’के लिये तथा एकांकी-नाटक के लिये दिया जाने वाला देवीलाल सामर पुरस्कार जयपुर निवासी अजय अनुरागी को नाट्य कृति ‘रांग नंबर’के लिये घोषित किया गया है।
  • आलोचना क्षेत्र का प्रतिष्ठित देवराज उपाध्याय पुरस्कार भरतपुर मूल के राजाराम भादू की आलोचना-कृति ‘कविता के आयाम’को तथा विविध विधाओं के अंतर्गत कन्हैयालाल सहल पुरस्कार जयपुर के व्यंग्यकार यश गोयल को उनकी कृति ‘नामुमकिन नेता’के लिये दिया जाएगा।
  • बाल साहित्य के क्षेत्र का शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को बाल एकांकी पुस्तक ‘हम सब एक हैं’के लिये दिया जाएगा।
  • उक्त सभी पुरस्कार इक्कतीस हज़ार रुपए की राशि के हैं।
  • सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी के अनुसार इक्कीस हज़ार रुपए की राशि वाला प्रथम प्रकाशित कृति सुमनेश जोशी पुरस्कार उदयपुर निवासी कथाकार तराना परवीन को उनके कहानी संग्रह ‘एक सौ आठ’के लिये दिया जाएगा।
  • बैठक में अकादमी द्वारा युवा लेखक तैयार करने की मुहिम को केंद्र में रखकर प्रारंभ किये गए विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय पुरस्कारों की संचालिका से अनुमोदन पश्चात् घोषणा की गई।
  • विद्यालय स्तरीय परदेशी पुरस्कार कविता के लिये महारानी गायत्री देवी कन्या विद्यालय, जयपुर की प्राची शर्मा को ‘सागर मोती एवं अन्य कविताएँ’के लिये, परदेशी कहानी पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, पल्लू-हनुमानगढ़ की दिव्या विंतामण सानप को कहानी ‘खुशी के आँसू’के लिये, परदेशी निबंध पुरस्कार राउमावि अमरपुरा-उदयपुर की हर्षिता मीणा को निबंध ‘नवाचारों का उद्भव’के लिये तथा परदेशी लघुकथा पुरस्कार राजकीय सार्दुल उमावि बीकानेर के अरमान नदीम की लघुकथा ‘असली ताकत’के लिये दिया जाएगा।
  • महाविद्यालय स्तरीय चंद्रदेव शर्मा कविता पुरस्कार राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के हिमांशु भारद्वाज को ‘स्पृहा और अन्य कविताएँ’के लिये, चंद्रदेव शर्मा कहानी पुरस्कार इक्कीस कॉलेज गोपल्याण-लूणकरणसर की निर्मला शर्मा को कहानी ‘कोई चारा नहीं’के लिये, चंद्रदेव शर्मा एकांकी पुरस्कार माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर की तनिष्का पड़िहार की एकांकी ‘जागो प्यारे, जागो’के लिये, चंद्रदेव शर्मा निबंध पुरस्कार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय सुजानगढ़ की मैना कंवर को निबंध ‘विगत और संभावनाएँ’के लिये दिया जाएगा।
  • सुधा गुप्ता महाविद्यालय स्तरीय कविता पुरस्कार महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोधपुर की सूरज कुमारी को ‘प्रकृति की आवाज और अन्य कविताएँ’के लिये दिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि उक्त सभी पुरस्कारों के तहत पाँच हज़ार रुपए प्रति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।
  • संचालिका की बैठक में अकादमी द्वारा दिये जाने वाले विशिष्ट साहित्यकार सम्मानों की भी घोषणा की गई।
  • वर्ष 2022-23 का विशिष्ट साहित्यकार सम्मान अजंता देव-जयपुर, अतुल चतुर्वेदी-कोटा, डॉ. अनिता वर्मा-कोटा, कुसुम मेघवाल-उदयपुर, कैलाश मनहर-मनोहरपुरा, गोपाल माथुर-अजमेर, गोरधनसिंह शेखावत-सीकर, जवरीमल्ल पारख-जोधपुर, जीवन सिंह मानवी-अलवर, फारूख आफरीदी-जयपुर, बख्शीश सिंह-अजमेर, डॉ. महेंद्र भानावत-उदयपुर, मालचंद तिवाड़ी-बीकानेर, राजन निर्मोही जावा-जोधपुर, डॉ. रामकुमार घोटड़-सादुलपुर, रामस्वरूप किसान-परलीका, राजेंद्र कसवाँ-झुंझुनू, रेवतीरमण शर्मा-अलवर, शिवराज छंगाणी-बीकानेर, विद्या पालीवाल-उदयपुर, डॉ. सत्यनारायण-जोधपुर, सावित्री चौधरी-जयपुर, हबीब कैफी-जोधपुर, हरिराम मीणा-बामनवास, हसन जमाल-जोधपुर को दिया जाएगा।
  • इस सम्मान के तहत प्रत्यके को इक्कावन हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • संचालिका बैठक में लिये गए कई अन्य फैसले-
    • अकादमी की ‘राजस्थान साहित्यकार प्रस्तुति योजना’एवं ‘पुरोधा श्रृंखला’में कई पुस्तकों का नवीन प्रकाशन होगा, वहीं लंबित समस्त पुस्तकों को भी प्रकाशित किया जाएगा।
    • वहीं कविता, कहानी, निबंध, स्त्री-विमर्श, दलित-विमर्श, आदिवासी-विमर्श, युवा साहित्य, बाल साहित्य, नाटक पर केंद्रित स्वतंत्र पुस्तकों का प्रकाशन होगा। अकादमी की पत्रिका मधुमती के गांधी विशेषांक, नेहरू विशेषांक का पुस्तकाकार में प्रकाशन भी होगा।
    • आगामी वर्ष की पुरस्कार एवं विभिन्न योजनाओं की विज्ञप्ति प्रकाशन का निर्णय भी लिया गया।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2