इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान मिलेट्स कान्क्लेव-2023

  • 14 Mar 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

13 मार्च, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जयपुर शहर में दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव-2023 का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कृषक कल्याण और कृषि क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। विधानसभा में दो बार पृथक् कृषि बजट पेश कर पूरे देश में ऐतिहासिक पहल की।
  • उन्होंने बताया कि राज्य में मिलेट्स की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और कृषि अनुसंधान के लिये मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। लगभग 42 कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की गई है, जिससे युवा पीढ़ी को कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण कर भविष्य सँवारने के अवसर मिल रहे हैं। हाल ही में वेटेनरी यूनिवर्सिटी की भी घोषणा की गई है।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि अनुसंधान से किसानों को भविष्य के लिये अपनी फसल तैयार करने में लाभ मिलेगा। कॉन्क्लेव में मिलेट्स का बेहतर उत्पादन, प्रबंधन और विपणन करने की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण सुझाव सामने आएंगे।
  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसानों के लिये प्रतिमाह 2000 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने का बजट में प्रावधान किया गया है। इससे लगभग 12 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
  • राजस्थान मिलेट्स कॉन्क्लेव-2023 में मुख्यमंत्री ने राजकिसान सुविधा एप लॉन्च किया। इसमें योजनाओं के आवेदन और उनकी स्थिति जानी जा सकेगी। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 की सफलता की कहानियों से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया। इस दौरान ‘समृद्ध किसान-खुशहाल राजस्थान’लघु फिल्म भी दिखाई गई।
  • कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ से भूपेंद्र सिंह, नागौर से पतासी देवी, जयपुर से दिनेश कुमार चौधरी, घासीराम जाट, भीलवाड़ा से विष्णु, बाँसवाड़ा से कुरेश बागीदोरा, सीकर से हनुमानराम, अलवर से सूरजभान एवं जोधपुर से जितेंद्र सिंह सांखला को एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा योजना) में राज्य स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया।  

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2