इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

  • 30 Jul 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

29 जुलाई, 2022 को राजस्थान की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने जयपुर में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सेंटर का काम नवंबर तक पूरा करने के लिये जेडीए टाइमलाइन बनाकर काम करने के निर्देश दिये।

प्रमुख बिंदु 

  • उन्होंने निर्देश दिया कि विश्वस्तर की सुविधाएँ विकसित करने के साथ ही सेंटर का संचालन और रखरखाव भी विश्व स्तर का होना चाहिये। सेंटर ऐसे केंद्र की तरह विकसित हो, जो देश-दुनिया में आइकॉनिक बने।
  • उन्होंने कहा कि सेंटर को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज़ पर विकसित किया जाए। सेंटर के संचालन के लिये विशेष टीम बनाई जाए, जिसमें इस सेक्टर से जुड़े अनुभवी लोगों को जोड़ा जाए।            
  • जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पूरे प्रदेश की कला स्थापत्य की खूबसूरती एक छत के नीचे दिखेगी। 
  • यहाँ ऑडिटोरियम, कन्वेंशन हॉल, क्रॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ कॉन्फ्रेंस व सेमिनार के आयोजन की विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। 
  • ऑडिटोरियम की दीवारें जैसलमेर की पटवाओं की हवेली में बनी जाली पर आधारित होंगी। कन्वेंशन हॉल व प्री-फंक्शन एरिया में सिटी पैलेस के झरोखे व हवामहल की खिड़कियाँ दिखेंगी। मिनी ऑडिटोरियम को मारवाड़ पैटर्न के अनुसार बनाया गया है।
  • कॉन्फ्रेंस हॉल को जोधपुर के मारवाड़ स्टाइल में बनाया जा रहा है, जहाँ मंडोर उद्यान के पारंपरिक मेहराब व स्मारक की झलक दिखाई देगी। सेंटर की ई-लाइब्रेरी पूरी तरह आधुनिक रूप में होगी, जहाँ देश और दुनिया की बेहतरीन किताबें उपलब्ध होंगी। सेंटर में लैक्चर रूम्स तथा रेस्टोरेंट्स का निर्माण भी किया जा रहा है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2