राजस्थान
राजस्थान आवासन मंडल को मिले 4 और प्रतिष्ठित अवार्ड
- 12 Jun 2023
- 3 min read
चर्चा में क्यों
10 जून, 2023 को दिल्ली स्थित एपी शिंदे सिंपोजियम में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड प्राप्त हुए।
प्रमुख बिंदु
- शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिये सम्मानित किया।
- राज्य के सिटीपार्क, कोचिंग हब, चौपाटी और शिक्षक प्रहरी आवास योजना इससे पूर्व भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खासी चर्चित रह चुके हैं। टिकट लगने के बावजूद सिटी पार्क में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटक इसकी खूबसूरती का दीदार करने आते हैं।
- प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूजीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिये दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। चौपाटियों पर चलने वाला लाइव बैंड आगंतुकों के खास आकर्षण का केंद्र रहा है।
- प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में निजी कोचिंगें एक साथ संचालित होने को हैं।
- इनके अलावा प्रदेश में शिक्षक और कांस्टेबल के लिये पहली बार बनी आवास परियोजना रही, जहाँ रहवासियों को स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स अरेना, कम्युनिटी एरिया, लैंड स्कैपिंग तथा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई।
- गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मंडल को कुल 21 अवार्ड मिल चुके हैं।
- इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड’और नरेडको द्वारा दिये ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
- उल्लेखनीय है कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से स्थापित यह निकाय हर साल विभिन्न श्रेणियों के भवनों में ‘निर्मित पर्यावरण में उत्कृष्टता’(एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट) के लिये आईबीसी अवार्ड प्रदान करता है।