नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने 9 ज़िलों को निरस्त किया

  • 31 Dec 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राजस्थान सरकार ने 2023 तक बनाए जाने वाले नौ ज़िलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया है।

मुख्य बिंदु

  • ज़िलों और प्रभागों का पुनर्गठन:
    • राजस्थान में अब 41 ज़िले और सात संभाग होंगे।
    • पाली, सीकर और बांसवाड़ा संभागों को निरस्त कर दिया गया है।
    • आठ ज़िलों को “प्रशासनिक आवश्यकताओं” के चलते बनाए रखा गया है।
  • निरस्त किये गये ज़िले:
    • दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीम का थाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर।
  • बरकरार रखे गए ज़िले:
    • बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर।
  • नये ज़िलों से संबंधित प्रशासनिक मुद्दे:
  • बुनियादी ढाँचे का अभाव:
    • एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद, नए ज़िलों में कार्यालय भवन, प्रशासनिक बुनियादी ढाँचे और आधिकारिक पदों का अभाव था।
    • 18 विभागीय पदों का सृजन बोझिल सिद्ध हुआ।
  • समिति की अनुशंसाएँ:
    • एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट में नए ज़िलों को अव्यवहारिक पाते हुए उन्हें समाप्त करने की अनुशंसा की गई।
    • इन ज़िलों की स्थिति की समीक्षा के लिये एक कैबिनेट उप-समिति भी गठित की गई।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2