राजस्थान को मिला जैम एक्सीलेंसी अवार्ड | 27 Jun 2023
चर्चा में क्यों?
26 जून, 2023 को नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में आयोजित क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह में राजस्थान को जैम एक्सीलेंसी अवार्ड दिया गया। प्रदेश को जैम पोर्टल के माध्यम से एससी-एसटी उपक्रमियों को उनके उत्पादों के क्रय आदेश दिलाने के बेहतर कार्य के लिये सिल्वर पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रमुख बिंदु
- सम्मान समारोह में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को सिल्वर पुरस्कार दिया। राजस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक एस एस शाह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
- राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस पोर्टल पर सराहनीय कार्य के लिये यह पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिये गौरव की बात है।
- विभाग के आयुक्त ओम कसेरा ने कहा कि प्रदेश में बेहतर औद्योगिक वातावरण विकसित करना विभाग की प्राथमिकता है एवं इस दिशा में विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नव उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग नीति से सुगमता से उद्योग स्थापित करने एवं संचालित करने के लिये विभाग की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।