राजस्थान
राजस्थान पर्यटन एवं वेडिंग डेस्टिनेशन में सर्वश्रेष्ठ
- 10 Dec 2021
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन पत्रिका ट्रैवल एंड लीज़र मैग्ज़ीन के रीडर्स सर्वे में राजस्थान को एक साथ दो अवार्ड से नवाज़ा गया है।
प्रमुख बिंदु
- ‘इंडियाज बेस्ट अवार्ड’के 10वें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों में पाठकों द्वारा दी गई रेटिंग के आधार पर ट्रैवल एंड लीज़र इंडियाज बेस्ट अवार्ड्स-2021 में राजस्थान पर्यटन को ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’और ‘सर्वश्रेष्ठ वेडिंग डेस्टिनेशन’पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
- मैग्ज़ीन के सर्वे में राजस्थान को पूरे देश में शाही शादियों के लिये बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड मिला है। इसके साथ ही राजस्थान आने वाले पर्यटकों के बहुआयामी पर्यटन के लिये पूरे देश में बेस्ट स्टेट का अवार्ड भी मिला है।
- ट्रैवल एंड लीज़र मैग्ज़ीन ने पर्यटन की ओवरऑल कैटेरी में राजस्थान को पूरे देश में बेस्ट स्टेट का अवार्ड दिया है।
- राजा-महाराजाओं की जन्मस्थली और किले-हवेलियों की विरासत को सँजोए मरुधरा की भूमि राजस्थान आज भी खूबसूरती के मामले में सबसे आगे है। खासतौर पर स्टेटस सिंबल बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर जैसी कई जगहें हैं, जहाँ राजस्थान कई सेलिब्रिटीज और कई कपल के लिये गवाह बनता है। इसी को लेकर राजस्थान पर्यटन को यह सफलता हासिल हुई है।
- राजस्थान समृद्ध और रंगीन विरासत की भूमि है, जो सदियों से पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। बुनियादी ढाँचे और आधुनिक आतिथ्य में हाल के विकास ने इसे विश्व के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक बनाने में योगदान दिया है।
- राजस्थान को यह मान्यता दिलाने में उदयपुर की अहम भूमिका है। उदयपुर अपने अनोखे स्तर के आकर्षण के साथ अपने सिटी पैलेस; बापू बाज़ार; जग मंदिर; लेक पैलेस होटल और अन्य कई शानदार एवं अनोखे रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन; चित्तौड़गढ़ किला और कुंभलगढ़ महोत्सव के साथ राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ विवाह स्थल के रूप में वर्गीकरण में विशेष उल्लेख प्राप्त करता है।
- यह पुरस्कार मिलने से राजस्थान की होटल इंडस्ट्री और पर्यटन जगत् के विकास का प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस सर्वे के आधार पर ही विश्वभर में पर्यटन उद्योग यह टॉप डेस्टिनेशन तय करता है। यहाँ पर अमेरिका, यूरोप सहित विश्वभर से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इज़ाफा होगा।