महासमुंद जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता | 05 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories- NABL) ने मान्यता प्रदान की है।
प्रमुख बिंदु
- NABL द्वारा मान्यता मिलने के बाद अब ज़िले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते हैं, जिससे जल परीक्षण परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी।
- गौरतलब है कि यह छत्तीसगढ़ की 10वीं NABL मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है।
- उल्लेखनीय है कि NABL, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है, जिसका पंजीकरण ‘संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1980’ के तहत किया गया है।
- भारत सरकार ने NABL को परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशालाओं के एकमात्र प्रत्यापन निकाय के रूप में अधिकृत किया है।