बस्तर और सरगुजा के लिये रेल सर्वेक्षण को मंज़ूरी | 19 Aug 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में एक महत्त्वपूर्ण रेलवे लाइन के लिये सर्वेक्षण को मंज़ूरी दी है।

प्रमुख बिंदु:

  • प्रमुख लाभ : नई रेलवे लाइन से बस्तर और सरगुजा क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा जो कि इन क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करेगा।
    • मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक 490 किलोमीटर तक विस्तृत नई रेलवे लाइन के लिये सर्वेक्षण की मंजूरी से बस्तर के समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। 
    • मंत्रालय ने इस सर्वेक्षण के लिये 12.25 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं, जो बस्तर के दूरदराज के क्षेत्रों को प्रत्यक्षतः शहरों से जोड़ेगा, जिससे उच्च शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य सेवा और बाज़ार तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित होगी।
    • इसी तरह कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर की रेलवे लाइन के लिये सर्वेक्षण की मंज़ूरी से कोरबा और सरगुजा क्षेत्र के समावेशी विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इस सर्वेक्षण के लिये 4.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं।