नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र

  • 02 Sep 2021
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

1 सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इन स्वास्थ्य केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन (दुर्ग) और चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- गांधी चौक (बिलासपुर), मोरगा (कोरबा), रामटोला (राजनांदगांव) एवं चटौद (धमतरी) शामिल हैं।
  • इन स्वास्थ्य केंद्रों का चयन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्चुअल निरीक्षण के बाद किया गया था। 
  • यह प्रमाण-पत्र अस्पतालों (स्वास्थ्य केंद्रों) को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये दिया जाता है।
  • इसके साथ ही अब तक राज्य के 28 स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिल गए हैं। इनमें 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 ज़िला अस्पताल शामिल हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2