जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने पटीकरा में किया 13.27 एमएलडी क्षमता के जलघर का शिलान्यास | 04 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

3 सितंबर, 2023 को हरियाणा के जन-स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने राज्य के महेंद्रगढ़ ज़िला के गाँव पटीकरा में 13.27 एमएलडी क्षमता के जलघर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इस जलघर के बनने के बाद नगर परिषद के पूरे क्षेत्र में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पटीकरा में बनने वाले जलघर पर 235.16 लाख रुपए खर्च होंगे।  
  • इस मौके पर जन-स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर की सीवरेज व्यवस्था तथा 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल सुनिश्चित करने के लिये ‘अमृत टू योजना’के तहत पेयजल के साथ सीवरेज सुविधा जोड़ना है। 
  • जन-स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश में पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी की जा रही है। नारनौल शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले नीरपुर में 172.49 लाख रुपए से जलघर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन दोनों जल घर का कार्य पूरा होने के बाद शेष बचे नगर परिषद के क्षेत्र में भी 70 लीटर प्रति दिन प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।