नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

न्यूयॉर्क में 'बिहार दिवस' पर प्रमुख भारतीय-अमेरिकियों को सम्मानित किया

  • 27 Mar 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार से आने वाले भारतीय-अमेरिकी प्रवासी के चार प्रमुख सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान के लिये 'बिहार दिवस' के अवसर पर सम्मानित किया गया।

मुख्य बिंदु:

  • होल्टेक इंटरनेशनल के संस्थापक और CEO डॉ. क्रिस सिंह, विप्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित चौधरी, PRAN मेडिकल ग्रुप के संस्थापक डॉ. दिनेश रंजन और न्यूट्रीवेट फार्मकेयर के निदेशक अभिनव अतुल को सम्मानित किया गया।
  • बिहार फाउंडेशन यूएसए, ईस्ट कोस्ट चैप्टर और बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) की साझेदारी में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें 'बिहार विश्व गौरव सम्मान' से सम्मानित किया गया।
  • इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश भी शामिल थे तथा इसमें बिहार और क्षेत्र के कई प्रवासी सदस्यों ने भाग लिया।
    • इसमें राज्य के विकास, पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, प्रसिद्ध मधुबनी कला और लोकप्रिय पाक व्यंजनों पर प्रकाश डाला गया।

बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA)

  • इसकी स्थापना वर्ष 1976 में बिहार के लोगों को एक साझा मंच पर लाने तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में त्रि-राज्य क्षेत्र (न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी एवं कनेक्टिकट) में बिहार और झारखंड के लोगों के बीच सामाजिक तथा सांस्कृतिक बंधन को सुविधाजनक बनाने के लिये की गई थी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow