झारखंड
प्रधानमंत्री करेंगे बोकारो व दुमका एयरपोर्ट का उद्घाटन
- 19 Sep 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
- 18 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 में झारखंड के बोकारो और दुमका एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
प्रमुख बिंदु
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके परिचालन के लिये हरी झंडी दे दी है। एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है तथा जनवरी 2024 से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने लगेंगे।
- बोकारो व दुमका में विमान परिचालन शुरू होने के बाद झारखंड विमानन सेवा में बिहार से आगे होगा।
- नागर विमानन मंत्रालय ने बोकारो, दुमका के बाद हजारीबाग और डाल्टनगंज के हवाई अड्डे के पुनरुद्धार की भी योजना बनाई है। इस पर काम शुरू हो गया है।
- बोकारो एयरपोर्ट शुरू होने से धनबाद, गिरिडीह, प. बंगाल के पुरुलिया सहित कई शहरों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
- बोकारो एयरपोर्ट सुरक्षा पैमाने पर खरा उतरा है। जाँच के बाद एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की अनुमति मिली है। बोकारो से उड़ान भरने के लिये फ्लाइबिग व एलाइंस एयर को डीजीसीए से अनुमति मिल गई है।
- बोकारो हवाई अड्डे से 70 से 80 सीटर विमान का परिचालन होगा। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 5400 फीट है। इसलिये छोटे विमान के परिचालन की अनुमति डीजीसीए से मिली है।
- विदित है कि बोकारो में बीएसएल की हवाई पट्टी पहले से ही थी। यहाँ एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का काम भी पूरा कर लिया गया है।