नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

  • 11 Feb 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

10 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान सबसे युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश को सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मोटरबाइक रेसर श्रेयश, विश्व रेस में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं।
  • हाल ही में उन्होंने FIM MiniGP वर्ल्ड सीरीज के लिये क्वालीफाई किया है। श्रेयश भारत के पहले ‘मिनी जीपी’चैंपियन भी हैं।
  • युवा मोटरबाइक रेसर श्रेयश हरीश को बचपन से बाइक चलाने का बहुत शौक रहा। उन्होंने केवल सात साल की उम्र से बाइक चलाना शुरू कर दिया था।
  • मोटो जीपी (भारत) के आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने श्रेयश के पालन-पोषण का जिम्मा उठाया है।
  • उल्लेखनीय है कि 10-12 फरवरी 2023 तक चलने वाला उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023, उत्तर सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है, जो व्यापार के अवसरों का सामूहिक रूप से पता लगाने और साझेदारी बनाने के लिये दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, थिंक टैंक और राजनेताओं को एक मंच पर लाता है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2