हरियाणा
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
- 12 Jun 2024
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल में हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय (MoHUA) दिया गया।
- कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 30 मिलियन आवास की घोषणा की।
मुख्य बिंदु:
- वर्ष 2015 में शुरू की गई PMAY पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ आवास बनाने के लिये सहायता प्रदान करती है।
- सरकारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के अंतर्गत पात्र गरीब परिवारों के लिये कुल 42.1 मिलियन आवास पूरे किये गए हैं।
- विद्युत मंत्रालय के सामने विद्युत उत्पादन क्षमता को बनाए रखने की चुनौती भी है, जो मुख्य रूप से कोयले पर निर्भर है तथा जीवाश्म ईंधनों के उपयोग को कम करने की वैश्विक मांग के साथ इसे संतुलित करने की चुनौती भी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G)
- लॉन्च: इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 तक ‘सभी के लिये आवास’ के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु शुरू किया गया था। ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती ‘इंदिरा आवास योजना’ (IAY) को 01 अप्रैल, 2016 से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण’ के रूप में पुनर्गठित किया गया था।
- संबंधित मंत्रालय: ग्रामीण विकास मंत्रालय।
- उद्देश्य: मार्च 2022 के अंत तक सभी ग्रामीण परिवार, जो बेघर हैं या कच्चे या जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे हैं, को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्का घर उपलब्ध कराना।
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन व्यतीत कर रहे ग्रामीण परिवारों को आवासीय इकाइयों के निर्माण और मौजूदा अनुपयोगी कच्चे मकानों के उन्नयन में पूर्ण अनुदान के रूप में सहायता प्रदान करना।