नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मुखवा में प्रार्थना करेंगे

  • 06 Mar 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

भारत के प्रधानमंत्री उत्तराखंड के दौरा के दौरान माँ गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में पूजा-अर्चना करेंगे।

मुख्य बिंदु

  • हर्षिल में कार्यक्रम:
    • प्रधानमंत्री हर्षिल में एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
    • वह क्षेत्र में एक समारोह के दौरान एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
  • शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम:
    • उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है।
    • इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
    • हज़ारों श्रद्धालु पहले ही शीतकालीन स्थल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
    • यह कार्यक्रम होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय और संबंधित क्षेत्रों को समर्थन देगा।

मुखवा 

  • यह हरसिल शहर में भागीरथी नदी के तट पर गंगोत्री तीर्थस्थल के रास्ते पर स्थित एक छोटा-सा गाँव है। 
  • यह समुद्र तल से 2620 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

गंगा नदी तंत्र

  • गंगा की मुख्य धारा जिसे 'भागीरथी' कहा जाता है, गंगोत्री ग्लेशियर से मिलती है तथा उत्तराखंड के देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलती है।
  • हरिद्वार में गंगा पहाड़ों से निकलकर मैदानों में आती है।
  • गंगा में हिमालय से निकलने वाली कई सहायक नदियाँ मिलती हैं,जैसे यमुना, घाघरा, गंडक, कोसी आदि।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2