नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली झारखंड में स्वास्थ्य परियोजनाओं की नींव रखी

  • 26 Feb 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में करीब 177 करोड़ रुपए की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।

मुख्य बिंदु:

  • पीएम-एभीएम (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन) के तहत, परियोजनाओं में दो नर्सिंग कॉलेज, चार क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) और तीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) शामिल हैं।
    • नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण कोडरमा मेडिकल कॉलेज और फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में किया जाएगा।
    • चार CCB चार अलग-अलग ज़िलों में स्थापित किये जाएंगे, जिनमें एक राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज (RIMS), राँची भी शामिल है।
    • देवघर ज़िले में तीन BPHU की स्थापना की जायेगी।

पीएम-एभीएम (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन)

  • वर्ष 2021 में लॉन्च की गई, यह देश भर में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी अवसंरचना को मज़बूत करने के लिये सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजनाओं में से एक है।
  • इसके उद्देश्य में शामिल हैं:
    • शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक मज़बूत सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी अवसंरचना सुनिश्चित करना, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों या बीमारी के प्रकोप का जवाब देने में सक्षम हो।
    • ब्लॉक, ज़िला, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के माध्यम से एक IT-सक्षम रोग निगरानी प्रणाली स्थापित करना।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow