मध्य प्रदेश
पीएम स्वनिधि योजना
- 30 Aug 2021
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
29 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रथम एवं द्वितीय किश्त वितरण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में योजना के 50 हज़ार हितग्राहियों के खाते में 50 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की तथा स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ भी किया।
प्रमुख बिंदु
- योजना के द्वितीय चरण में हितग्राहियों के खाते में ब्याज मुक्त 20-20 हज़ार रुपए की राशि अंतरित की गई।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वनिधि योजना से मिलने वाली सहायता राशि से छोटे व्यापारी धीरे-धीरे अपना काम बढ़ा सकते हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देशभर में प्रथम है।
- योजना के प्रारंभ में ही लगभग 3.50 लाख हितग्राहियों को 10-10 हज़ार रुपए की सहायता राशि वितरित की गई थी।
- योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ पर प्रदेश के लगभग 1000 हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त (20-20 हज़ार रुपए) प्रदान की गई।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व-सहायता समूहों को कोविड संकट के पूर्व दी जाने वाली मदद को सरकार द्वारा पुन: प्रारंभ किया जाएगा, प्रदेश में वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध करा दिये जाएंगे तथा 18 सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण में 5 लाख नए कनेक्शन दिये जाएंगे।