लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

झारखंड

झारखंड के खिलाड़ियों को विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी करने पर भी मिलेगा अब कैश अवॉर्ड

  • 30 Mar 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

28 मार्च, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के खिलाड़ियों को अब विश्व चैंपियनशिप या विश्व कप में भागीदारी पर भी कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके लिये राज्य के खेल निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड देने से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • इस बार कुछ प्रतिस्पर्धा में भागीदारी के लिये भी कैश अवॉर्ड दिये जा रहे हैं। पहले के कैश अवॉर्ड की नियमावली को बदल दिया गया है, जिसके बाद खिलाड़ियों को मिलने वाले कैश अवॉर्ड में भी बढ़ोतरी हो गई है।
  • विदित है कि एक से दो वर्ष के अंतराल में होने वाले इस आयोजन में पहले भागीदारी के लिये कैश अवॉर्ड नहीं मिलता था, लेकिन अब खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए मिलेंगे। ये सीनियर और जूनियर, दोनों स्तर पर दिया जाएगा।
  • राज्य के खिलाड़ियों को कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के लिये कैश अवॉर्ड दिया जाएगा। केवल एक स्पर्धा के लिये कैश अवॉर्ड नहीं मिलेगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कम-से-कम आठ देशों की सहभागिता हो, उसमें कोई भी पदक जीतने पर खिलाड़ियों को किसी भी तरह का कोई कैश अवार्ड नहीं दिया जाएगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ओलंपिक में भी भागीदारी पर दिव्यांग खिलाड़ियों को 50 हज़ार रुपए का कैश अवॉर्ड दिया जाएगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2