बिहार
पटना देश का दूसरा और मुज़फ्फरपुर तीसरा प्रदूषित शहर
- 06 Oct 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
4 अक्तूबर, 2023 को जारी रेस्पायरर लिविंग साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर है, वहीं तीसरे नंबर पर मुज़फ्फरपुर है।
प्रमुख बिंदु
- रिपोर्ट के मुताबिक, पटना 97.7 माइक्रो/घनमीटर के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन पिछले वर्ष यहाँ वायु गुणवत्ता में 24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
- ध्यान देने योग्य है कि इन शीर्ष 10 शहरों में सात शहर दिल्ली-एनसीआर और बिहार के हैं, जो गंगा के मैदानी भाग का हिस्सा हैं।
- क्लाईमेट ट्रेंड्स की निदेशक आरती खोसला के अनुसार इस विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में गंगा के मैदानी शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
- हालाँकि, भारी प्रदूषण को देखते हुए इन शहरों में देश में सबसे अधिक पीएम स्तर का अनुभव जारी है। इसलिये प्रदूषण बढने के कारणों की पड़ताल किया जाना बेहद ज़रूरी है, ताकि सुधारात्मक उपाय किये जा सकें।