नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहभागिता

  • 23 Nov 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अपनी सहभागिता की। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने फिल्म एवं वेब सीरीज इंडस्ट्री से जुड़े हितधारकों को प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिये बुलाया। 

प्रमुख बिंदु  

  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने पंकज त्रिपाठी, राज कुमार संतोषी, विजय सेतुपति, दिव्या दत्ता सहित कई अन्य प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकारों, फिल्मकारों, निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आमंत्रित किया।  
  • प्रमुख सचिव ने मध्य प्रदेश की फिल्म नीति के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें फिल्म एवं वेब सीरीज निर्माताओं के लिये एक अनुकूल माहौल विकसित करने के उद्देश्य से बनाई गई नीति, वित्तीय प्रोत्साहन, अनुमतियों में आसानी एवं पारदर्शिता, प्राकृतिक सौंदर्य, बेहतर कनेक्टिविटी, अनुकूल मौसम और अत्याधुनिक फिल्मांकन सुविधायें इत्यादि शामिल है।  
  • मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हितधारकों को प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिये प्रोत्साहित करने और फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के तहत दी जाने वाली सुविधाओं, रियायतों से अवगत कराने हेतु ‘मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना-शासन की पहल और हितधारकों की भूमिका’विषय पर एक नॉलेज सीरीज भी आयोजित की।  
  • मध्य प्रदेश फिल्म नीति की खास बातें- 
  • फिल्म परियोजनाओं की अनुमतियाँ लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल है। 15 कामकाजी दिवसों में फिल्म शूटिंग की अनुमति का प्रावधान है। 
  • ज़िला स्तर पर फिल्म पर्यटन नीति क्रियान्वित करने के लिये प्रत्येक ज़िले में ADM स्तर के अधिकारी को फिल्मांकन अनुमति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त हैं। 
  • अनुदान में वेब सीरीज, OTT ओरिजिनल कंटेंट, टीवी सीरियल एवं डॉक्युमेंट्री को शामिल किया है। 
  • सभी फिल्मांकन अनुमतियों के लिये सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा है।  
  • स्थानीय कलाकारों हेतु अतिरिक्त वित्तीय अनुदान उपलब्ध हैं एवं फिल्म क्रू का शूटिंग हेतु पर्यटन विभाग के होटल एवं रिसॉर्ट में ठहरने पर छूट का प्रावधान है। 

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow