हरियाणा
‘परिवर्तन’ परियोजना
- 17 Aug 2021
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
16 अगस्त, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में ‘परिवर्तन’ परियोजना का उद्घाटन किया, जिसके तहत पहले चरण में 600 डीज़ल से चलने वाले तिपहिया वाहनों को ई-थ्री व्हीलर से बदला जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- इस पहल के तहत गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी), गुरुग्राम क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयासों से गुरुग्राम में डीज़ल तिपहिया वाहनों के स्थान पर ई-ऑटो रिक्शा चलेंगे।
- परिवर्तन परियोजना के तहत यह अभियान गुरुग्राम से शुरू किया गया है और 5,000 ई-वाहन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना न केवल गुरुग्राम में, बल्कि हरियाणा के अन्य महानगरों में भी शुरू की जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत पुराने डीज़ल ऑटो रिक्शा को ई-ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा में बदला जाएगा। इसके लिये एमसीजी और ‘फेम इंडिया’से सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है और बैंकों के माध्यम से ऋण की व्यवस्था भी की जा रही है।