बिहार राज्य वन्यप्राणी परिषद की 10वीं बैठक का आयोजन | 20 Apr 2022

चर्चा में क्यों?

18 अप्रैल, 2022 को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य वन्यप्राणी परिषद (Bihar State Wildlife Board) की 10वीं बैठक मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।

प्रमुख बिंदु

  • इस बैठक में बिहार राज्य वन्यप्राणी परिषद की 9वीं बैठक (अगस्त 2020) में लिये गए फैसलों पर अब तक की प्रगति पर राज्य वन्यप्राणी परिषद के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह सदस्य सचिव प्रभात कुमार गुप्ता ने प्रजेंटेशन दिया।
  • बैठक में कैमूर वन्य प्राणी आश्रयणी, विक्रमशिला गांगेय डॉलफिन आश्रयणी, रजौली (नवादा) वन्यप्राणी आश्रयणी तथा राजगीर वन्यप्राणी आश्रयणी के अंतर्गत वन्यप्राणी क्लियरेंस संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। 
  • साथ ही कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी को टाइगर रिज़र्व बनाने संबंधी प्रस्ताव को राष्ट्रीय वन्यप्राणी परिषद को भेजने तथा जान-माल को क्षति पहुँचाने वाले घोड़परास एवं जंगली सुअर को वर्मिन घोषित किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि सहरसा ज़िला के आरण गाँव में मोर के संरक्षण और पुनर्वास के लिये केंद्र स्थापित करने का बैठक में विशेष आग्रह किया गया।