नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन

  • 22 Aug 2023
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

21 अगस्त, 2023 को राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने भारत सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट’ (ओडीओपी) के अंतर्गत नई दिल्ली के राजस्थली एम्पोरियम में ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर राजसीको के चेयरमैन ने कहा कि ‘ओडीओपी’अपनी डिस्प्ले विंडो के माध्यम से राजस्थान के कारीगरों, शिल्पकारों और किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता रखता है।  
  • विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा परिकल्पित इस पहल ने पहले ही परिणाम देना शुरू कर दिया है क्योंकि राज्य की एमएसएमई नीति के तहत औद्योगिक इकाइयाँ फल-फूल रही हैं। इसके अलावा, ओडीओपी मिशन निर्यातक बनो योजना के माध्यम से निर्यात के अवसरों को काफी बढ़ावा देगा।  
  • चेयरमैन ने राजस्थान के विभिन्न ज़िलों के प्रसिद्ध उत्पादों का वर्णन करते हुए जयपुर की ब्लू पॉटरी रत्न और आभूषण की विशेषता का वर्णन किया।  
  • इस अवसर पर जोधपुर की लकड़ी और लोहे की हस्तशिल्प, जोधपुर के कारीगरों की उत्कृष्ट रचनाएँ, जो लकड़ी और गढ़ा लोहे से बड़ी मेहनत से बनाई जाती हैं, उनके कौशल और रचनात्मकता के बारे में बताया गया। 
  • राजसीको के चेयरमैन ने बताया कि कोटा का कोटा डोरिया, हल्के और जटिल बुनाई के लिये प्रसिद्ध नाजुक और विशिष्ट कोटा डोरिया वस्त्र राजस्थान की कलात्मक विरासत के वास्तविक सार को दर्शाते हैं।
  • नागौर के संगमरमर उत्पाद, प्राचीन संगमरमर को लुभावनी कला में बदलते हुए कुशल हाथ और कारीगर स्थायी सुंदरता को आकार देते हैं। प्रतापगढ़ की थेवा कला: मंत्रमुग्ध कर देने वाली थेवा तकनीक, सोने और काँच का मिश्रण, अपने जटिल रूपांकनों के माध्यम से मनोरम कहानियों को प्रकट करती है।  
  • इसी प्रकार उत्कृष्टता का यह प्रदर्शन असंख्य अन्य उत्पादों तक फैला हुआ है, जिनमें जालौर से जीरा और चमड़े के उत्पाद, भरतपुर से शहद और खाद्य तेल, दौसा से जूट कालीन, राजसमंद से टेराकोटा, बाड़मेर से कपड़ा कढ़ाई और विभिन्न ज़िलों से विविध पेशकश शामिल हैं। प्रत्येक उत्पाद राजस्थान की विरासत का सार समेटे हुए है। 
  • राज्य सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान के उत्पादों को सीधे निर्यात किया जाए, जिससे अन्य राज्यों या शहरों से मध्यस्थ खरीद की आवश्यकता समाप्त हो जाए। इससे न केवल राज्य के स्थानीय कारीगर और किसान सशक्त होंगे, बल्कि राजस्थान की वैश्विक उपस्थिति भी बढ़ेगी। 
  • उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन एक मील का पत्थर साबित होगा, जिसके परिणामस्वरूप कारीगरों, शिल्पकारों और किसानों की आय में वृद्धि होगी।  
  • राजसीको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने कहा कि जी-20 देशों और दुनिया भर में राजस्थान के उत्कृष्ट हस्तशिल्प, सदाबहार रत्न और आभूषण, विशिष्ट वस्त्र, प्रचुर कृषि उपज, अत्याधुनिक मशीनरी, मनोरम संगमरमर की कृतियों और सुगंधित मसालों की बढ़ती मांग के जवाब में राजसीको ने यह कदम उठाया है।  
  • नई दिल्ली के राजस्थली एम्पोरियम में एक अत्याधुनिक ओडीओपी डिस्प्ले विंडो सावधानीपूर्वक तैयार की गई है, जो समकालीन सौंदर्यशास्त्र को पारंपरिक आकर्षण के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से जोड़ती है। 

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2