नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

ओडीओपी 2.0 नीति

  • 12 Apr 2025
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये ODOP (One District One Product) की एक कार्ययोजना तैयार की है। 

  • इस योजना को ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग और गुणवत्ता सुधार जैसे नए आयामों से जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी पहुँच और प्रभावशीलता और भी अधिक बढ़ सके।

मुख्य बिंदु

  • योजना के बारे में:
    • ओडीओपी योजना को अब राज्यव्यापी स्वरोज़गार, कौशल विकास, और उद्यमिता के रूप में विस्तारित किया जाएगा ।
    • वर्ष 2025-26 के लिये विभिन्न श्रेणियों में बजट आवंटन किया गया है, जिससे योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
    • वित्तपोषण, कौशल उन्नयन, और टूलकिट वितरण के लिये अलग से योजना तैयार की गई है।
    • पहले चरण के सफल उद्यमियों को अब द्वितीय ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनके व्यवसाय को अगले स्तर पर पहुँचाया जा सकेगा।
    • हर ज़िले को लक्ष्य दिया जाएगा और वर्ष 2024-25 में लंबित फाइलों को नवीनीकरण कर बैंकों को भेजा जाएगा।
    • योजना के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य का 20% स्वीकृति और वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
    • ओडीओपी 2.0 के अंतर्गत वर्तमान योजनाओं का सरलीकरण किया जाएगा और नई परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी।
    • उन्नाव, बिजनौर और गोंडा में निर्माणाधीन सीएफसी (Common Facility Center) परियोजनाओं का संचालन किया जाएगा।
    • डिजिटल ई-पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा और उन्हें मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से जोड़ा जाएगा।
    • सेक्टोरल विशेषज्ञों की मदद से ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
  • एक ज़िला एक उत्पाद (ODOP) 
    • यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 75 ज़िलों में लागू किया गया है और इसे न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना प्राप्त हुई है। 
    • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी 2018 में इस मिशन का शुभारंभ किया गया था।

उत्तर प्रदेश में ODOP उत्पादों की सूची

क्रमांक

ज़िला

उत्पाद 

1.

आगरा

चमड़ा उत्पाद एवं स्टोन/मार्बल से निर्मित सभी हस्तशिल्प उत्पाद

2.

अमरोहा

वाद्य यंत्र (ढोलक) एवं रेडीमेड गारमेंट्स

3.

बागपत

होम फर्नीशिंग

4.

बरेली

ज़री-ज़रदोज़ी एवं बाँस के उत्पाद/सुनारी उद्योग

5.

गोरखपुर

टेराकोटा एवं रेडीमेड गार्मेंट्स

6.

लखनऊ

चिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी

7.

महोबा

गौरा पत्थर

8.

मिर्ज़ापुर

कालीन एवं मेटल उद्योग

9.

सिद्धार्थनगर

काला नमक चावल

10.

वाराणसी

बनारसी रेशम साड़ी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2