हरियाणा
पीएम किसान सम्मान निधि के लिये अब घर बैठे ही कर सकते हैं ई-केवाईसी
- 27 Jun 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
25 जून, 2023 को हरियाणा सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’के लाभार्थी किसानों को अब ई-केवाईसी कराने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। किसान अब घर बैठे ही इस काम को पूरा कर सकते हैं।
प्रमुख बिंदु
- प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस पूरी प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए पीएमकिसान मोबाइल ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अब घर बैठे ही पीएम किसान सम्मान निधि के लिये ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- उन्होंने बताया कि किसानों को इसके लिये अब ओटीपी या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं रहेगी। फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से ई-केवाईसी हो जाएगा, साथ ही इसकी मदद से सौ अन्य किसानों का भी ई-केवाईसी किया जा सकता है।
- यह किसानों को योजना एवं पीएम किसान खातों से संबंधित कई जानकारियाँ देने में सक्षम है।
- उन्होंने बताया कि नया ऐप उपयोग में बहुत सरल है। गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड के लिये उपलब्ध है।