नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

अब सीधे पीएमओ से जुड़ेंगी उत्तराखंड की 697 ग्राम पंचायतें

  • 08 Dec 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

6 दिसंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की 697 ग्राम पंचायतें प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधे जुड़ सकेंगी।

प्रमुख बिंदु

  • इसके लिये भारतनेट के तहत सेटअप लगने के बाद यूपीसीएल बिजली के कनेक्शन दे रहा है। अब तक 200 से ज्यादा ग्राम पंचायतों को कनेक्शन दिया जा चुका है।
  • भारतनेट योजना के तहत इन गाँवों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए गए थे, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने से यहाँ इंटरनेट सेवाएँ उपलब्ध नहीं हो पा रहीं थी।
  • इंटरनेट सेवाएँ चलने के बाद जहाँ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिये आवेदन की सुविधा ग्राम पंचायत में ही मिल जाएगी।
  • वहीं युवाओं को भी सरकारी नौकरी के आवेदन, विभिन्न योजनाओं के आवेदन का मौका यहाँ मिल सकेगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2