नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

8 राज्यों के 131 मेधावियों को श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति

  • 20 Nov 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

19 नवंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में आयोजित समारोह में अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था, आगरा शाखा की ओर से देश के 18 राज्यों के 131 मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों को 22.26 लाख रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की गई।

प्रमुख बिंदु

  • छात्रवृत्ति के लिये 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 105 का चयन किया गया। साथ ही 26 उन पात्र विद्यार्थियों को इस बार भी छात्रवृत्ति दी गई, जिन्हें गत वर्ष दी गई थी।
  • बीटेक के 24, बीए के 22, बीएड के 21, एमए के 13, डीएड 11, पीएचडी, बीएससी के छह-छह, एमबीबीएस, एमएड व एलएलएम के चार-चार, एमबीए के तीन, बीकॉम, एमकॉम व बीफार्मा के दो-दो, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, डिप्लोमा इन लैब, बी.लिब, एमबीए, एलएलबी के एक-एक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
  • इनके अलावा, छात्रवृत्ति पाकर किसी मुकाम तक पहुँच चुके राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रह्लाद चौहान एवं डॉ. एश्वर्या गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
  • संस्था के सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1985 से छात्रवृत्ति दी जा रही है। वर्ष 1989 से अमर उजाला के संस्थापक व मुख्य संरक्षक डोरीलाल अग्रवाल की स्मृति में यह सेवा प्रकल्प शुरू किया गया। अब तक 3000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।
  • संस्था के उपाध्यक्ष सुनील विकल ने बताया कि एक वर्ष में एक करोड़ रुपए तक की छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow