नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

निवाड़ी बना प्रदेश का दूसरा हर घर जल ज़िला

  • 16 Jun 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों 

14 जून, 2023 को मध्य प्रदेश का निवाड़ी ज़िला प्रदेश का दूसरा हर-घर जल ज़िला बन गया है। ज़िले के सभी 253 ग्राम के शत-प्रतिशत 55 हजार 645 घर में नल से जल पहुँचाया जा चुका है।

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले को प्रदेश के साथ देश के पहले हर घर जल ज़िला होने का गौरव प्राप्त है। 
  • प्रदेश में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक (60 लाख 7 हजार से अधिक) घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। साथ ही जल की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। 
  • निवाड़ी ज़िले में तीन समूह नल-जल योजनाओं से सभी ग्रामीण घरों में नल जल की व्यवस्था की गई है। निवाड़ी समूह नल-जल योजना से 30 ग्राम, निवाड़ी-पृथ्वीपुर-1 समूह नल-जल योजना से 143 ग्राम और निवाड़ी-पृथ्वीपुर-2 समूह नल-जल योजना से 80 ग्राम के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल सुविधा प्रदाय की गई है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow