NGT ने फरीदाबाद में पैनल का गठन किया | 17 Dec 2024

चर्चा में क्यों?

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने हरियाणा के फरीदाबाद में पशुपालन एवं डेयरी कार्यालय परिसर में कई पीपल के वृक्षों की कथित अवैध कटाई की जाँच के लिये एक पैनल का गठन किया है।

मुख्य बिंदु

  • विरासत पीपल के वृक्षों का विनाश:
    • याचिका में उल्लेख किया गया है कि विरासत में प्राप्त पीपल के वृक्ष नष्ट कर दिये गए हैं, किंतु उनकी जड़ें अब भी विद्यमान हैं।
    • संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
  • NGT की टिप्पणियाँ:
    • आवेदन के अनुसार शीशम और अन्य वृक्षों को काटने की अनुमति दी गई, लेकिन पीपल के वृक्षों को काटने की अनुमति नहीं दी गई।
    • याचिका में उप निदेशक, रेंज अधिकारी और ठेकेदार द्वारा वृक्षों की अवैध कटाई का आरोप लगाया गया।
    • न्यायाधिकरण ने फरीदाबाद के प्रभागीय वन अधिकारी और हरियाणा के वन एवं पशुपालन विभाग को नोटिस जारी किये।
    • आरोपों की पुष्टि करने तथा आठ सप्ताह के भीतर न्यायाधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये एक संयुक्त समिति नियुक्त की गई।
    • सदस्यों में निम्नलिखित के प्रतिनिधि शामिल हैं: