नेज़ा मेला | 25 Mar 2025

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संभल में आयोजित होने वाले नेज़ा मेले पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मुख्य बिंदु

  • मेले के बारे में:
    • यह मेला विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी के भतीजा और सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी की याद में आयोजित किया जाता था
    • अब्दुल सालार गाजी की कब्र उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में स्थित है, जिसका निर्माण फ़िरोज़ शाह तुगलक ने करवाया था। 
    • इतिहासकारों के अनुसार, पृथ्वीराज चौहान और महमूद गजनवी के बीच हुए संघर्ष में गजनवी की सेना के कई सैनिक मारे गये थे। 
    • इन सैनिकों की मज़ारें संभल में बनाई गईं, जो बाद में श्रद्धालुओं के लिये आस्था का केंद्र बन गईं। बाद में इन्हीं जगहों पर नेज़ा मेले का आयोजन किया जाने लगा।
    • उल्लेखनीय है कि संभल, पृथ्वीराज चौहान की राजधानी रही थी।
  •  प्रतिबंध का कारण
    • महमूद गजनवी ने 1000 से 1027 ईस्वी के बीच भारत पर 17 बार आक्रमण किया था और सोमनाथ मंदिर सहित कई हिंदू धार्मिक स्थलों को नष्ट किया। उसके सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को इन आक्रमणों का प्रमुख सूत्रधार माना जाता है। 
    • ऐसे में, एक लुटेरे और हत्यारे की स्मृति में मेला आयोजित करना उचित नहीं है।
    • मेले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि विदेशी आक्रांताओं से जुड़ी है, इसलिये यह सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकता है।