प्रयागराज में नए ट्रांसफार्मर | 12 Apr 2024
चर्चा में क्यों?
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के अनुसार, वे ज़िले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर करते हुए प्रयागराज में चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति की गारंटी दे रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
- खराब ट्रांसफार्मरों के कारण होने वाली विद्युत कटौती को रोकने के लिये प्रयागराज के शहरी क्षेत्र को 294 नए ट्रांसफार्मर मिले हैं।
- विद्युत आपूर्ति बढ़ाने के लिये शहर में दो अतिरिक्त उप-स्टेशनों का निर्माण किया जाना था, जिसमें मालवा में एक स्टेशन अप्रैल 2024 से परिचालन शुरू करने के लिये तैयार था।
- खराब विद्युत तारों से होने वाली विद्युत खराबी को कम करने के भी प्रयास किये गए हैं।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL)
- यह उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का सह-उत्तराधिकारी है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में विद्युत वितरण करना है।
- इसकी स्थापना 5 जुलाई 2003 को हुई थी, इसका मुख्यालय वाराणसी में है।