नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

नई उड़ानों का शुभारंभ

  • 21 Aug 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

20 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से दिल्ली, इंदौर और मुंबई के लिये इंडिगो की नई उड़ानों का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • 20 अगस्त से जबलपुर से मुंबई और दिल्ली की विमान सेवा आरंभ हुई तथा जबलपुर से हैदराबाद और इंदौर के लिये 28 अगस्त से विमान सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार इंदौर से मुंबई और जबलपुर के लिये भी 28 अगस्त से विमान सेवा आरंभ होगी।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर एयरपोर्ट का नाम ‘रानी दुर्गावती’ के नाम पर रखने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री सिंधिया से किया।
  • कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रति सप्ताह 424 उड़ानें संचालित हो रही थीं, जो अब बढ़कर प्रति सप्ताह 588 हो गई हो गई हैं।
  • जबलपुर में एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र का औद्योगिक व आर्थिक विकास होगा और पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी। जबलपुर के हवाई अड्डे के विस्तार के लिये राज्य शासन ने 730 एकड़ से अधिक भूमि हस्तांतरित की है।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जबलपुर में हवाई अड्डे के विस्तार के लिये 421 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण एटीसी टावर और रनवे की लंबाई बढ़ाने का कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण हो जाएगा। 
  • उल्लेखनीय है कि उड़ान योजना में वर्ष 2025 तक 1000 एयर रूट प्रचलित करने और 100 हवाई अड्डे स्थापित करने की योजना है, जिनमें से 363 रूट और 59 हवाई अड्डे स्थापित किये जा चुके हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow