अल्पसंख्यक मामलों के नए निदेशक | 06 Feb 2025

चर्चा में क्यों ?

 5 फरवरी, 2025 को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मातादीन मीना ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक का कार्यभार संभाला। 

मुख्य बिंदु

  • पदभार संभालने के बाद अधिकारी ने मदरसा बोर्ड का दौरा कर विभिन्न अनुभागों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
  • इस दौरान उन्होंने निदेशालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों से फीडबैक लिया और उन्हें ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवाभाव के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। 

अल्पसंख्यक मामलात विभाग

  • राजस्थान सरकार ने राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी) के सर्वांगीण विकास और सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिये 2009 में एक नया अल्पसंख्यक विभाग स्थापित किया। 
  • यह विभाग अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिये नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा तथा समन्वय करता है। इस विभाग का नेतृत्व अल्पसंख्यक मामले और वक्फ के मंत्री द्वारा किया जाता है।