नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

चतुर्थ वर्ष के UG छात्रों के लिये नया पाठ्यक्रम

  • 13 Apr 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

आगामी सत्र के साथ, मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग (DHE) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपना चौथा वर्ष शुरू करने वाले स्नातक छात्रों के लिये एक नया पाठ्यक्रम तैयार किया है।

मुख्य बिंदु:

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में मध्य प्रदेश भारत के अग्रणी राज्यों में से एक बन गया है।
    • राज्य में स्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 450,000 से अधिक छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं यदि उनके पास 7.5 या उससे अधिक CGPA है।
  • DHE द्वारा विकसित नए पाठ्यक्रम के अनुसार, छात्र अनुसंधान परियोजनाओं के माध्यम से विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
  • चार-वर्षीय कार्यक्रमों पर स्विच करना उन छात्रों के लिये लाभदायक होने का अनुमान है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि यह विदेश में विशिष्ट स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश मानदंडों से मेल खाता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की उभरती विकास आवश्यकताओं से निपटने का प्रयास करती है।
  • यह भारत की सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों का सम्मान करते हुए सतत् विकास लक्ष्य 4 (SDG4 4) सहित 21वीं सदी के शैक्षिक लक्ष्यों के साथ संरेखित एक आधुनिक प्रणाली स्थापित करने हेतु अपने नियमों एवं प्रबंध सहित शिक्षा प्रणाली के व्यापक बदलाव का आह्वान करता है।
  • यह चौंतीस वर्ष पुरानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986, 1992 में संशोधित (NPE 1986/92) का स्थान लेती है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2