उत्तराखंड
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय
- 06 Jan 2024
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
1 जनवरी 2024 को, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कौलागढ़, देहरादून में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु:
- इस भवन का शिलान्यास पिछले वर्ष मुख्यमंत्री धामी ने किया था, जिसे 4,09,40,000 रूपए की लागत से बनाया गया था।
- आवासीय छात्रावास एवं छात्रावास में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया गया।
- शिक्षा विभाग के अधिकारियों को छात्रावासों में बच्चों को बेहतर गुणवत्ता के संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
- छात्रावास में 100 बच्चों के लिये आवासीय व्यवस्था की गई है।
- इस मौके पर सीएम ने घोषणा की कि कमज़ोर, वंचित और साधनहीन वर्ग की बेटियों की शिक्षा के लिये बनाए गए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास से सटे 11 स्कूलों में खोले गए छात्रावासों को इंटरमीडिएट स्तर तक अपग्रेड किया जाएगा।
- कमज़ोर, पिछड़े, अनाथ और साधनहीन बच्चों की शिक्षा के लिये प्रदेश में 13 ऐसे छात्रावास संचालित हैं, जिनमें 1,000 बच्चों के लिये नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
- बालिकाओं के लिये अलग से 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें सभी सुविधाएँ नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस:
- वह एक प्रखर राष्ट्रवादी थे, जिनकी उद्दंड देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया।
- उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक, उड़ीसा डिवीज़न, बंगाल प्रांत में हुआ था।
- उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
- उन्हें भारतीय सेना को ब्रिटिश भारतीय सेना से एक अलग इकाई के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया गया, जिसने स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने में सहायता की।