नीरज चोपड़ा ने जीता लुसाने डायमंड लीग का खिताब | 29 Aug 2022
चर्चा में क्यों?
26 अगस्त, 2022 को हरियाणा के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 08 मीटर थ्रो करके लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया।
प्रमुख बिंदु
- पानीपत के गाँव खंडारा के निवासी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल कर लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
- इस जीत के साथ ही उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख में 7-8 सितंबर को होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, साथ ही 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया है, जिसका क्वालिफिकेशन मार्क 20 मीटर है।
- इस साल की शुरुआत में स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे थे।
- गौरतलब है कि हाल ही में नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था। वह अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे एथलीट हैं।