हरियाणा
राष्ट्रीय कृमि मुक्त सप्ताह
- 24 May 2022
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
23 मई, 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्त सप्ताह की शुरुआत की गई। यह 29 मई तक मनाया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- इस अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों, मान्यताप्राप्त विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों-प्ले स्कूल में अध्ययनरत् तथा नामांकित एवं विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को पेट के कीड़े मारने की एल्बेंडाजोल की टेबसेट नि:शुल्क खिलाई जाएगी।
- अभियान के तहत जो भी बच्चे 23 से 26 मई के बीच दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन बच्चों को 27 से 29 मई तक घर-घर जाकर दवा दी जाएगी।
- इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से मिलकर आपसी तालमेल से कार्य करेंगे।
- गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 महीने में एक साल से 19 साल तक के बच्चे के स्वास्थ्य को सुधारने के लिये पेट के कीड़े मारने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाती है, ताकि बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहे।