नेशनल स्कूल बॉयज़ बास्केटबॉल चैम्पियनशिप | 29 Apr 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा के मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में 'नेशनल स्कूल बॉयज़ बास्केटबॉल चैंपियनशिप' का उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु:
- 67वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।
- इस टूर्नामेंट में देशभर से 17 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की कुल 44 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया
- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SGFI) की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी।
- इसे खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- SGFI इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन का एक सक्रिय सदस्य है।
- अपनी स्थापना के बाद से, SGFI भारत के स्कूलों में खेलों के प्रचार और विकास के लिये कार्य कर रहा है। यह भारत के स्कूलों में सभी खेलों का आधार है।