छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के अमनज्योति को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार
- 25 Feb 2022
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
24 फरवरी, 2022 को भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िला निवासी अमनज्योति जाहिरे का चयन राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2021 के लिये किया।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि साहसिक कार्यों और बहादुरी के लिये बच्चों को नगद राशि सहित प्रमाण-पत्र के साथ भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा हर साल यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
- कोविड परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
- अमनज्योति को उनके द्वारा किये गए साहसिक कार्यों के लिये हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
- कोरबा के रहने वाले 15 वर्षीय अमनज्योति ने एक अगस्त 2021 को फ्रेंडशिप डे के दिन अपने से उम्र में बड़े एक छात्र की जान बचाई थी।