लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

टिहरी में अनेक परियोजनाएँ

  • 28 Dec 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी में 415 करोड़ रुपए की 160 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

मुख्य बिंदु:

  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को सम्मानित किया और राज्य आंदोलन एवं राज्य के विकास में उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला।
  • महिला सशक्तीकरण के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित करने के लिये, मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिये 30% आरक्षण का उल्लेख किया और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना और मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना जैसी योजनाओं पर ज़ोर दिया।
  • उन्होंने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिये छात्रों को शपथ भी दिलाई है। 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2