हरियाणा के हर ज़िला मुख्यालय में बनेगा आधुनिक पंचायत भवन | 20 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
19 अगस्त, 2021 को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में ‘आधुनिक पंचायत भवन’ बनाए जाने की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु
- उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की।
- इस दौरान उन्होंने विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए ‘भवन’ के निर्माण के लिये नक्शे की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
- दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक ज़िला मुख्यालय पर ‘आधुनिक पंचायत भवन’ बनाया जाएगा, जिसमें ज़िला परिषद के अध्यक्ष व पार्षदों के लिये अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे।