मिशन परिवर्तन | 06 May 2023
चर्चा में क्यों?
4 मई, 2023 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की सेहत में सुधार के लिये मिशन 60 दिन के तर्ज पर मिशन परिवर्तन लॉन्च किया।
प्रमुख बिंदु
- इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों को मरीज फ्रेंडली बनाना, कॉलेजों में अनुशासन को लागू करने के साथ ही मैनपावर के आधार पर इलाज की व्यवस्था करना है।
- इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में साफ-सफाई, मरीजों व परिजनों के बैठने के लिये प्रतीक्षालय, साइनेज को लगाना, ‘मे आई हेल्प यू’डेस्क स्थापित करना भी इस मिशन के लक्ष्य हैं।
- मिशन की लॉचिंग के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में इलाज को टास्क दिया है कि जिस कॉलेज में जितना मानव बल है, उसका भरपूर उपयोग करें।
- मेडिकल कॉलेजों की बेसिक सुविधा में सुधार कर परफॉर्मेंस दिखाना होगा। 1 माह में मेडिकल कॉलेजों की फिर से समीक्षा की जाएगी, जिससे यह आकलन किया जा सके कि कार्यशैली, व्यवस्था और इलाज की दिशा में कितना बदलाव दिख रहा है।
- उप-मुख्यमंत्री ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन इवनिंग राउंड सुनिश्चित किया जाए और कम से कम असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के डॉक्टर द्वारा वार्ड में राउंड लगाया जाए।
- सभी मेडिकल कॉलेजों में 611 प्रकार की आवश्यक दवाओं उपलब्ध रहें, जिससे मरीजों के पॉकेट पर बोझ कम हो।