राजस्थान
चिकित्सा मंत्री ने कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
- 10 Dec 2021
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने राजकीय आवास से कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रमुख बिंदु
- चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सीएसआर फंड के सहयोग से 1 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की मोबाइल वैन प्रशासन गाँवों के संग अभियान के दौरान गाँव-गाँव जाकर कैंसर की जाँच करेगी।
- ज़रूरतमंद एवं गरीब लोग जो सामान्यत: अस्पताल नहीं आ सकते हैं, कैंसर प्रीवेंटिव मोबाइल वैन उनके लिये बेहद कारगर साबित होगी।
- कैंसर प्रिवेंटिव मोबाइल वैन के ज़रिये शुरुआती स्टेज में कैंसर की पहचान की जा सकेगी। इस वैन में मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुँह का कैंसर और फेंफड़ों के कैंसर की नि:शुल्क जाँच की जाएगी।
- वैन में डिजिटल मेमोग्राफी स्तन कैंसर के लिये, डिजिटल कालपोस्कॉपी बच्चादानी कैंसर के लिये, डिजिटल चेस्ट एक्स-रे फैफड़ों के कैंसर के लिये, इंडोस्कॉपी जाँच मुँह के कैंसर के लिये और तुरंत निदान एवं अन्य डिस्कशन हेतु टेलीमेडिसन की भी सुविधा होगी।