उत्तराखंड
उत्तराखंड में इसी साल से एमबीबीएस छात्रों को मिलेगा हिन्दी में पढ़ने का विकल्प
- 29 Aug 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
28 अगस्त, 2023 को उत्तराखंड के देहरादून स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा (एचएनबी) चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) हेम चंद्र ने दीक्षांत समारोह के दौरान मीडिया को बताया कि इस साल से एमबीबीएस दाखिले लेने वाले छात्रों को हिन्दी में पढ़ने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिये एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य में पहली बार इसी सत्र से हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई का विकल्प छात्रों को देने के लिये एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र के संरक्षण में एक समिति का गठन किया गया है।
- विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि छात्रों को आम बोलचाल की भाषा हिन्दी के साथ हिन्दी में पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा, जैसे- यकृत को लीवर ही लिखा गया है।
- इस कोर्स को हिन्दी में पढ़ाने के लिये शिक्षकों को भी अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अब हिन्दी व अंग्रेज़ी माध्यम के छात्र साथ बैठकर ही क्लास करेंगे।
- विदित है कि कभी हरिद्वार रोड पर दो कक्षों में चलने वाला एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय आज सेलाकुई के ईस्ट होपटाउन में 92 बीघा ज़मीन पर संचालित हो रहा है।